मेरठ (एजेंसी) – मोहल्ला तिहाई जामा मस्जिद के समीप सोमवार अल सुबह कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों की कीमत का कपड़ा व फर्नीचर जल गया। बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। सूचना के बावजूद घंटों बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची।
नगर निवासी समीर की सुभाष बाजार में जामा मस्जिद के पास समीर क्लाथ हाउस के नाम से दुकान है। सोमवार सुबह लगभग चार बजे दुकान में आग लग गई। सूचना पर दुकान मालिक स्वजनों के साथ मौके पर पहुंचा। दुकान में आग की सूचना पर लोग जमा हो गए। समर सेविल द्वारा आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखो रुपये की कीमत का कपड़ा व फर्नीचर जलकर नष्ट हो चुका था। वहीं सूचना के बावजूद फायर बिग्रेड घंटों बाद मौके पर पहुंची। जिसका लेट पहुंचने पर लोगों ने विरोध भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। आग का कारण शार्ट सर्किट के कारण लगी है। समीर ने बताया कि ढाई लाख का कपड़ा रविवार देर शाम ही लाखकर दुकान में रखा था। आग से लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।