मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

’’निशुल्क रक्तदान शिविर’’ में 142 लोगो ने रक्तदान कर लोगो के जीवन बचाने की ली शपथ

आयुष्मान भारत, प्रधानमन्त्री स्वास्थय योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओ से अब निजी हस्पतालो एवं मेडिकल कॉलेज में भी बी0पी0एल0 कार्डधारको एवं गरीबो के लिए लाखो रूपये का ईलाज एवं आपरेशन बिल्कुल मुफ्त- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान ने विख्यात कम्पनी जुबिलेंट लि0 के साथ मिलकर दोदिवसीय ’’वृहद/निशुल्क रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया, जिसमें दो दिनो में लोगो ने बढकर हिस्सा लेते हुए 142 यूनिट रक्तदान करके लोगो का जीवन बचाने की शपथ ली।
वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं जुबिलेन्ट फाउन्डेशन लि0 की ओर से आयोजित निशुल्क रक्तदान शिविर का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, जुबिलेन्ट निदेशक श्री सुनील दीक्षित, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, वित्त अधिकारी सुरेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एन0के0 कालिया आदि ने फीता काटकर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि भारत सरकार की गरीब लोगो को मुफ्त चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत, प्रधानमन्त्री स्वास्थय योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओ से सरकारी हस्पतालो के साथ-2 विम्स एवं प्रदेश के अन्य निजी मेडिकल कॉलेजो में प्रतिवर्ष पाँच लाख रूपये के मुफ्त ईलाज की व्यवस्था की गयी हे। अब गरीब व्यक्ति भी बिना पैसे के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन एवं मंहगे ईलाज मुफ्त में करवा सकता हे।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 अवधेश शर्मा, डॉ0 सुजीन्द्र फोगाट, डॉ0 नितिन सिंह, डॉ0 जी0 महन्तेश, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव अलका सिंह, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 ईकराम ईलाही, डॉ0 प्रियंका राठौर, डॉ0 सुभाष मिश्रा, डॉ0 अभिषेक, डॉ0 प्रतीक बाजवा, डॉ0 गीता, डॉ0 सची अहलावत एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत सैकडो लोग उपस्थित रहे।

Related posts

थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा परीक्षा सॉल्वर अभियुक्त गिरफ्तार

Ankit Gupta

हाजी याकूब होंगे गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की तैयारी, घर से फरार है परिवार

Ankit Gupta

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 मरीजों को दी निशुल्क दवाएं

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News