मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 मरीजों को दी निशुल्क दवाएं

 

मेरठ। स्वास्थ्य शिविर मे 200 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना की। स्वास्थ्य जांच शिविर सक्षम हेल्थ केयर संस्था और जीवन दान फाउंडेशन एनजीओ मेरठ के द्वारा एक्सिस बैंक बाग़पत रोड के सहयोग से लगाया। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तलियान और मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा शर्मा, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते,सीएफओ स्वाति गोयल,एमआईईटी वूमेन सेल की अध्यक्ष प्रोफेसर बलविंदर बेदी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनल अहलावत,गरिमा अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
जांच शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मांसपेशियों रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ आदि का परामर्श निशुल्क दिया गया। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया। फ्री टेस्ट में ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन ,ग्रुप टेस्ट भी किया गया।
सक्षम हेल्थ केयर टीम की अध्यक्ष डॉ साक्षी सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ पिंकी, डॉ गौरव, डॉ शाहरुख, डॉ शान स्माइल, डॉ वर्षा, डॉ अंशिका, न्यू स्टार हॉस्पिटल जीवनदान एनजीओ अध्यक्ष सोनू शर्मा, मनजीत सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बुढ़ाना गेट व्यापार संघ ने मनाया तिरंगा उत्सव

मेरठ होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां।

Ankit Gupta

मेरठ में आज मिले 186 कोरोना के मरीज, 5 मरीजो की हुई मौत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News