मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एनवायरमेंट क्लब ने ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ के अवसर पर आरजी पीजी कॉलेज में आयोजित की पोस्टर प्रतियोगिता

 

 

मेरठ –  “विश्व वन्यजीव दिवस” के अवसर पर एनवायरमेंट क्लब द्वारा चलाए जा रहे वन्यजीव सप्ताह के तहत वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वसुधा इको क्लब के सहयोग से आरजी पीजी कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर कई छात्राओं ने प्रतिभाग किया व वन्यजीव संरक्षण का संदेश अपनी कला के माध्यम से दिया। क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया ने संबोधित करते हुए कहा कि वन्यजीव पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं। आज दिन पर दिन बढ़ते वायु प्रदूषण, कटते जंगलों आदि की वजह से वन्यजीवों की संख्या लगातार कम हो रही है। हमें लुप्तप्राय जीवो के संरक्षण हेतु आगे आना होगा। और कहा की वन्यजीव बचाने हेतु हम अपने स्तर पर यह प्रयास कर सकते हैं कि वन विभाग के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण में हम प्रतिभाग करें, सड़क व हाईवे पर गाड़ी के अंदर से हम कुछ भी सामान बाहर ना फेंके क्योंकि इससे वन्यजीव आकर्षित होकर सड़कों पर आ जाते हैं और गाड़ी से टक्कर लगने पर उनकी मृत्यु हो जाती है, अपने आसपास कूड़े को ना जलाएं व अन्य लोगों को भी ऐसा ना करने दें आदि। वन विभाग से अतिथि के रूप में मौजूद रहे उप प्रभागीय वन निदेशक सुभाष चौधरी ने कहा कि हमारे कारण आज प्रकृति का चक्र बिगड़ रहा है, जो कि भविष्य को खतरे की ओर ले कर जा रहा है। वन्यजीवों के संरक्षण हेतु सामूहिक योगदान की आवश्यकता है। इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं सारा कादरी आरजी पीजी कॉलेज, द्वितीय स्थान प्रीति इस्माइल कॉलेज व तृतीय स्थान खुशी आरजी कॉलेज ने प्राप्त किया, जिन्हें क्लब द्वारा ट्रॉफी और विजेता प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आरजी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ निवेदिता मलिक ने विजेताओं व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया व क्लब के द्वारा पर्यावरण व प्रकृति के संरक्षण हेतु चलाए जा रहे अभियान/ मुहिम की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस अवसर पर आज सावन कन्नौजिया, प्रतीक शर्मा, डॉ गरिमा पुंडीर, अमिता शर्मा, कल्पना, वन दरोगा मोहन सिंह, वन रक्षक रीना चौधरी, हर्ष, संभव, जतिन, दीक्षा यजुर्वेदी, संयोगिता, मयंक, प्रियांशु, सागर राठी समेत कॉलेज प्रबंधन मौजूद रहा।

 

 

Related posts

श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य

Ankit Gupta

केजरीवाल का संदेश, किसानो के घर घर पहुंचाएंगे आप कार्यकर्ता: सभाजीत सिंह

नोड़ल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी0 गुरू प्रसाद ने किया विकासखंड मेरठ का निरीक्षण

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News