किसानों की आवाज बुलंद करने 28 को मेरठ आएंगे केजरीवाल
– तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित,
मेरठ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का संदेश किसानों के घर घर पहुंचाएंगे।
सिंह शहर की लालकुर्ती अंबेडकर मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही । उन्होने कहां आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन के साथ है, किसानों की हितों के लिए तीनों काले कृषि कानून वापस होने लेने की मांग किया।
उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए 28 फरवरी को मेरठ आएंगे। वह यहां तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के समर्थन में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।
केजरीवाल के मेरठ आगमन की घोषणा होने के साथ ही आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई ने तैयारियां शुरू दी । प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मेरठ के आसपास के जनपदों में पार्टी कार्यकर्ताओं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महापंचायत को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं ।
बैठक में किसान विग के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी, नबाब सोनी , सामाजिक कार्यकर्ता महेश बाल्मीकि, शहंशाह कुरैशी, सोनू बाल्मीकि, गिरीश राजोरिया, गुरमिंदर सिंह,जिला अध्यक्ष ओपी संत,अभिषेक द्विवेदी,दीपक चौधरी,गौहर रजा सिद्दीकी,बृजेश प्रधान,वीरेंद्र जाटव, अनुज जाटव आदि प्रमुख थे।