मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एनवायरमेंट क्लब वन विभाग मेरठ के साथ मिलकर मनाएगा विशेष वन्यजीव सप्ताह

 

 

मेरठ –  एनवायरमेंट क्लब के द्वारा अपनी मासिक बैठक ऑनलाइन माध्यम से गूगल मीट पर की गई। जिसमें टीम के सदस्यों ने प्रतिभाग किया व आगामी कार्यों पर चर्चा की। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण को पिछले छः वर्षों से कार्यरत क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया ने बताया कि प्रतिवर्ष 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है, जिसे क्लब भी मनाता है। इस वर्ष क्लब इसे केवल एक दिन ना मनाकर पूरे सप्ताहभर मनाएगा, जिसे नाम दिया गया है ‘वन्यजीव सप्ताह’ जो कि 27 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक मनाया जाएगा। इस विशेष वन्यजीव सप्ताह में क्लब को वन विभाग मेरठ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है व इस सप्ताह के अंतर्गत समाज को वन्यजीवों के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों से जागरूक किया जाएगा। सप्ताह की शुरुआत आगामी 27 फरवरी 2022 को पूठ खास गांव में पानी की बात कर किया जाएगा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, कला प्रतियोगिता व जागरूकता रैली जिसमें क्लब के सदस्य ही वन्यजीव बन लोगों को जीवो के संरक्षण हेतु प्रेरित करेंगे आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सभी क्लब सदस्यों से इन सभी गतिविधियों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया व अन्य युवाओं को भी क्लब के इस प्रयास से जुड़ने को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सभी ने ऑनलाइन रूप से प्रकृति संरक्षण के अपने संकल्प को दोहराया। मुख्य रूप से आज क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, दिव्यांशी, अंशिका, प्रियांशु, आशीष बिष्ट, रचित, नंदनी, रितिका यादव, शुभम, मयंक, सागर, उदित समेत अन्य टीम सदस्य जुड़े।

 

 

Related posts

एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

Ankit Gupta

व्यापार संघ ने कैंट विधायक का किया सम्मान

जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया सरस दीपावली मेला-2020 का शुभारम्भ

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News