मेरठ। संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल का छावनी क्षेत्र में तीनों टोल बंद किए जाने व मेरठ नंबर की सभी गाड़ियों को फ्री करने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने विधायक को धन्यवाद देते हुए व्यापारी हितों के कार्य के लिए सराहना की। संघ के महामंत्री सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए कैंट विधायक से हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी वह कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, सुधीर अग्रवाल, सुधीर रस्तोगी, रजनीश कौशल, उज्जवल अरोड़ा, पंकज गर्ग, बाबूलाल, अंकित गुप्ता, आलोक रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, अशोक रस्तोगी, पार्षद धनंजय शर्मा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।