मेरठ दर्पण
Breaking News
व्यापार

सोने की कीमत में तेज उछाल, चांदी की चमक भी बढ़ी, खरीदने से पहले जानें ताजा भाव

विस्तार एमसीएक्स पर गुरुवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी आई है. यदि आप ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले आपकों इन मूल्यी धातुओं के ताजा रेट जान लेना जरूरी है. आज सोने की मूल्य 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 49,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में 0.03 फीसदी की तेजी आई और यह 63,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. एडवरटाईजमेंट if(typeof is mobile !=undefined is mobile()){ googletag.cmd.push(function() { googletag.display(div-gpt-ad-1514643645465-2); });} मंगलवार को 50 हजारी हुआ था सोना बता दें कि एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने के दाम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था और ये एक बार फिर से 50 हजारी हो गया था. उस दिन सोने की मूल्य 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 50,284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचं गई थी. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम भी 0.46 फीसदी बढ़कर 64,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी. इस तरह से जानें सोने की शुद्धता ज्वेलरी बनाने के लिए अधिकतर 22 कैदर का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैदर सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. ज्वेलरी पर कैदर के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैदर सोने के ज्वेलरी पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैदर पर 958, 22 कैदर पर 916, 21 कैदर पर 875 और 18 कैदर पर 750 लिखा होता है. यहां जाने अपने शहर में सोने-चांदी की मूल्यें राष्ट्र भर में सोने के ज्वेलरीों की मूल्य उत्पाद शुल्क, प्रदेश करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. आप अपने शहर सोने की मूल्य मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार आप केवल 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट दर जान लेंगे.

Related posts

शेयर बाजार में मामूली तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद

Ankit Gupta

वह एक कवि है और वह इसे जानता है: पेटीएम प्रमुख ने “प्रेरणादायक” कविता साझा की जो उसने लिखी थी

Ankit Gupta

एलोन मस्क ने ट्विटर के सीईओ को लिखा कि वकील ‘परेशानी पैदा कर रहे हैं’: रिपोर्ट

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News