मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

रुद्रा ग्रुप ने अर्जित किए चार स्वर्ण पदक

मेरठ- विश्वविद्यालय में आयोजित 33 वें दीक्षांत समारोह में रुद्रा ग्रुप की चार छात्राओं को दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कुलपति स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मानित होने वाली छात्राओं में वंदना एमएससी गृह विज्ञान (मानव विकास) आरजू नागर एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के लिए विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम की छात्रा हैं।
इसी के साथ साथ श्रुति एमएससी गृह विज्ञान (आहार एवं पोषण विज्ञान) प्रियंका गोसाई बि लिब के लिए रुद्रा इंस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मवाना खुर्द की छात्रा है संस्थान के चेयरमैन डॉ सोमेंद्र तोमर ने चारों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं की इस उपलब्धि का श्रेय उनके सतत प्रयास व अनुशासित शैक्षिक शैली को जाता है ।
संस्थान की प्राचार्य डॉ अनुप्रिता शर्मा व डॉ उर्मिला मोरल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही साथ संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी ।
चारों छात्राएं ने स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर अपने अभिभावकों सहित अत्यंत हर्ष से रूद्र ग्रुप का धन्यवाद दिया और बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद व सहयोग , संस्थानों के दिशा निर्देशन से यह संभव हो पाया है वंदना धीमान प्रशासनिक सेवाओं में जाकर समाज में शिक्षा के लिए योगदान करना चाहती हैं वहीं आरजू नागर माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनकर चिकित्सा विज्ञान में श्रुति डायटिशियन बन कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

Related posts

कार्यकारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मिले विधायक सोमेन्द्र तोमर, मेरठ के विकास पर की चर्चा

भारतीय मतदाता संघ ने सुभाष चन्द्र बोस को किया नमन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News