मेरठ- भारतीय मतदाता संघ के मुख्य कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों ने आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की फोटो पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने बताया कि नेता जी को भारत के एक ऐसे क्रांतिकारी यौद्भा थे जिन की बदौलत राष्ट्र को अग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली और उनका नाम इतिहास स्वर्णिम पन्नों मे अजर अमर हो गया ये भारत के लोगो को हमेशा याद आते रहेगे इस दौरान सुरेश पूनिया ,अमृत कश्यप,अंकुर पायल,राहुल शर्मा,गगन शर्मा,आदि मौजूद रहे।