मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठलखनऊ

चार जिलों को छोड़कर पूरा प्रदेश हुआ अनलॉक

 

मेरठ। प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश से कोविड की वजह से लगा curfew हटा दिया गया है। इन चार जिलों में मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल हैं। इन चार जिलों से कर्फ्यू इसलिए नहीं हटाया गया है क्योंकि यहां 600 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं। एसीएस इन्फॉर्मेशन नवनीत सहगल ने रविवार को यूपी से कोरोना कर्फ्यू हटने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर और सहारनपुर में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। यहां कोरोना के मामले 600 से कम होने का इंतजार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1,092 नए केस सामने आए थे, जबकि 120 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई. यूपी में अभी 19,438 कोरोना के एक्टिव केस हैं। यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, हेल्थ, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.6 फीसदी हो गया है, इसीलिए कोरोना के एक्टिव केस घटकर 19,438 हो गए हैं।बता दें कि उत्तर प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27 लाख के पार पहुंच गया है। राज्य सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से की गई अपील का जबरदस्त असर हुआ है और टीकाकरण जनअभियान का रूप लेता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल से ऊपर के लोगों के लिए 5000 सेंटर और 45 साल की उम्र से ऊपर के लोगों के लिए 3000 सेंटर बनाए गए हैं। जिन पर वैक्सीनेशन चल रहा है।

Related posts

’’राष्ट्रीय खेल दिस पर वेंक्टेश्वरा में ’’महिला हॉकी टूर्नामेन्ट-2020 का शानदार आयोजन’’

अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण

Ankit Gupta

86 दरोगा किये गए स्थानांतरित

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News