मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ आज से प्रारंभ

आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 शाम 4 बजे से लिंक Cowin.gov.in पर 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 01 मई से लगने वाले वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा । बिना रजिस्ट्रेशन से किसी को भी वैक्सीन नहीं लग सकेगी। आप सभी रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं ताकि समय से वैक्सीन लग सके ।
रजिस्ट्रेशन के अनुसार तय दिनांक और समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

रजिस्ट्रेशन की प्रारम्भ तिथि एवं समय :- 28 अप्रैल 2021, अपराह्न 04 बजे से ।

 

वैक्सीन लगने की प्रारम्भ तिथि:-
01 मई 2021से ।

विशेष:- उक्त लिंक के अतिरिक्त आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एक ही मो0 न0 से 4 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

वैक्सीन अवश्य लगवाएं ।
सजग रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें ।साबुन से हाथ धुलते रहें, स्वच्छता अपनाएं ।
दो गज दूरी- मास्क है जरूरी ।

 

“कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।”

विजिट करें:

https://cowin.gov.in

 

Related posts

श्रीनगर में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद

Mrtdarpan@gmail.com

नवजोत सिंह सिद्दू को मिली पंजाब की कमान

दो ओर शहरों में लगा रात्रि कर्फ्यू,कल से होगा लागू

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News