मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलमेरठ

सौरभ चौधरी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

मेरठ- ​अर्जुन अवॉर्ड के लिए 12 सदस्यीय चयन समिति ने पांच राजीव गांधी ​खेल रत्न पुरस्कार और 29 अर्जुन अवार्ड पुरस्कार के लिए 34 खिलाड़ियों की सिफारिश की है। इनमें अर्जुन अवार्ड के लिए ​​युवा निशानेबाज मेरठ के कलीना गांव के सौरभ चौधरी का नाम भी शामिल है। बागपत के वीर शाहमल रायफल क्लब के ​प्रशिक्षु निशानेबाज सौरभ ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियाेगिताओं में ​पिछले दो ​वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। सौरभ के कोच ​अमित श्योराण का कहना है कि ​मंगलवार को 12 सदस्यीय चयन समिति की समिति बैठक दिल्ली में की गई, जिसमें समिति ने राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के नामों की सिफारिश की गई है। सौरभ चौधरी ने दो साल पहले जकार्ता एशियाड में 17 वर्ष की आयु में स्वर्ण पदक जीतने पर अर्जुन अवार्ड की सिफारिश की गई है। इसी बीच, सिफारिश होने की सूचना मिलने के बाद सौरभ के गांव ​कलीना ​में उनके परिजनों, मित्रों और गांव के लोगों में खुशी है। राजीव गांधी ​खेल रत्न पुरस्कार और ​अर्जुन अवार्ड 29 अगस्त को खेल दिवस पर प्रदान किए जाते हैं।

Related posts

राज्यमंत्री व विधायक ने झुग्गी बस्तियों में पहुचकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

अस्पताल की ओपीडी में आने वाला हर तीसरा व्यक्ति वायरल से पीड़ित, चिकित्सकों की सलाह हल्के में न ले बीमारी

केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के जन्मदिन पर काटा केक

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News