मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय को बेस्ट ऐजूकेशन अचीवर्स अवार्ड -2021 का सम्मान

बाॅलीवुड अभिनेत्री महिमा चैधरी ने प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी को अवार्ड देकर किया सम्मानित

 

मेरठ/अमरोहा। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित एक पाॅच सितारा होटल मे अवार्ड सेरमनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महिमा चैधरी एवं बरेली ईन्टर नेशनल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 केशव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित श्विम्सश् मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा बिना किसी डेथ केस के 2500 से अधिक कोरोना मरीजों को शतप्रतिशत स्वस्थय रिकवरी देने एवं कोरोना काल मे घर बैठे छात्र एवं छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण विश्वस्तरीय ऐजुकेशन देने के लिए महशहूर बाॅलीवुड अभिनेत्री महिमा चैधरी द्वारा प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी को श्बेस्ट ऐजूकेशन अचीवर्स अवार्ड -2021श् के सम्मान से नवाजा गया। इसके बाद मशहूर सूफी गायक लकी अली ने सूफी गीतों एवं गजलों की शानदार प्रस्तुति पेश कर शाम को यादगार बना दिया। वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि नेे अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसे टीम वर्क करार दिया। शुभकामनाएं देने वालो मे कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूस पाण्डे, मरेठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अल्का सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ एना ब्राउन, विश्वास त्यागी, डाॅ0 संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।

Related posts

2021-22 के तिथि पत्र- पर्व परिचय का विमोचन

धूम धाम से मनाई गई लोहड़ी

मेरठ पुलिस ने मुकीम काला गिरोह का शूटर दबोचा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News