बजट-
स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की वृद्धि- पिछले साल के करीब 95 हजार करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल सवा दो लाख करोड़ रुपये किया गया स्वास्थ्य बजट..
PM आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना होगी शुरू, योजना पर 64180 करोड़ रुपये खर्च होंगे..
COVID वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रुपये का प्रावधान, वित्त मंत्री ने कहा अगर ज़रूरत पड़ी तो सरकार और पैसे करेगी खर्च..
उज्ज्वला स्कीम का विस्तार होगा, इसमें एक करोड़ और लाभार्थी जोड़े जायेंगे..
विनिवेश से साल 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपये की प्राप्तियों का अनुमान..
हम अगले तीन वर्षों में 100 और अधिक जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ देंगे-FM
जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी-FM
एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा-FM
साल 2020-21 में गेंहूँ के लिए किसानों को 75000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया-FM
धान की खरीद के जरिए इस साल किसानों को 1.72 लाख करोड़ रुपये का भुगतान होने का अनुमान-FM
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना से 32 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश जुड़े-FM
69 करोड़ लाभार्थियों को फायदा जो कुल संख्या के करीब 86 फ़ीसदी-FM
बचे हुए 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अगले कुछ महिनों में हो जाएगा लागू-FM
लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनेगा-FM
सार्वजनिक बस परिवहन सेवाओं की वृद्धि के लिए 18,000 करोड़ रूपये की लागत पर एक नई योजना लॉन्च करेंगे-FM
1.03 लाख करोड़ रूपये के निवेश से तमिलनाडू राज्य में 3500 किमी और 65000 करोड़ रूपये से केरल में 1100 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य चल रहे हैं-FM
कपड़ा उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी और सक्षम बनाने के लिए 3 वर्षों की अवधि में 7 टैक्सटाईल पार्क स्थापित किए जाएंगे-FM