मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

बिजली चोरी के मामले में एसडीओ निलंबित

मेरठ  से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शामली बाईपास पर स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में पकडी गई करीब 1 करोड की बिजली चोरी के मामले में मेरठ पावर कारपोरेशन के एमडी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कार्रवाई करते हुए SDO को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि इसे पहले उन्होंने कार्रवाई करते हुए 2 जेई सहित 4 कर्मचारियों को भी निलंबित किया था। अब इस मामले की विभाग द्वारा गोपनीय रूप से जांच पड़ताल की जा रही है।

 

फैक्ट्री पर की गई थी छापेमारी
दरअसल, पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने गोपनीय सूचना मिलने पर पिछले सप्ताह मुजफ्फरनगर के शामली बाईपास पर स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर रेड कराई थी। अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विक्रम सिंह प्रवर्तन दल मेरठ तथा अवर अभियन्ता जेपी यादव द्वारा देर रात में विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-3 मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत शामली बाईपास स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापेमारी की गई थी, जिसमें स्नेहा ट्रेडर्स के यहां मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर 60 एचपी की चोरी पाई गई।
जिसमें मीटर के अन्दर कोई खपत दर्ज नहीं होना पाया गया। मीटर संदिग्ध होने की स्थिति में अवर अभियन्ता को बुलाकर मीटर उतारकर सील कराया गया था। इस मामले में एमडी ने कार्रवाई करते हुए जेई राजेश कुमार, जेई अंजनी कुमार, टीजी टू शाहनवाज सहित 4 को सस्पेंड किया था। अब उन्होंने कार्रवाई करते हुए एसडीओ प्रणव कुमार को भी निलंबित कर दिया है।

Related posts

उ0प्र0 दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित होगी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं-आयुक्त

मेरठ में पकड़ी गई नकली दवाइया

झुग्गियां हटाये जाने के विरोध में एडीएम सिटी से मिलने पहुंची महिलाएं

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News