मेरठ दर्पण
Breaking News
Breaking news

फिरोजाबाद के एक पुलिसकर्मी ने खाने को लेकर बीच सड़क पर किया हंगामा ।

यूपी के फिरोजाबाद में एक पुलिसकर्मी ने खाने को लेकर किया हंगामा और रोते रोते सुनाई अपनी कहनी। मनोज कुमार का कहना है की 12 12 घंटे काम करने के बाद इस तरह का खाना दिया जाता है, जिसे खाया नहीं जा सकता है। मनोज कुमार ने पुलिस मुख्यालय के बाहर रो रो कर सुनाई अपनी आप बीती।
सिपाही का कहना है की ये खाना कुत्ता भी नही खायेगा, क्या आपका बेटा बेटी ये खाना खायेंगे। मैं सुबह खाना खा कर नही आया।
में बस यही कहना चाहता हु की हमारी बात कोई सुनने वाला नहीं है।
इसकी बात को सुनकर आस पास भीड़ जमा हो गई।

मनोज कुमार का कहना है की उसके बड़े अधिकारी उसे बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है,  अधिकारियों का कहना है की जनता के बीच हंगामा करोगे तो सीधा बर्खास्त किया जाएगा।
हालाकि मनोज कुमार के पास खड़े दूसरे सिपाही ने जब उसे पुलिस मुख्यालय में चलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा तो मनोज का कहना था की वो कही नही जायेगा।

हालाकि पुलिस मुख्यालय की तरफ से बयां आया की मनोज की बात को देखते हुए सीओ सिटी मेस की जांच कर रही है, और साथ ही साथ मनोज को पिछले एक साल में आनुसाशनहीनता और उदंडता के लिए 15 बार दंड दिया जा चुका है।

Related posts

Sarkari Naukri : बिहार में स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्तियां अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

Ankit Gupta

मेरठ- मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

Mrtdarpan@gmail.com

NHM UP: Community Health Officer पदों के लिए आवेदन करें, जानिए जानकारी सम्पूर्ण एक बार में।

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News