राजस्थान में अभी वेसे तो चुनाव होने में के साल से ज्यादा का वक्त पड़ा है लेकिन दोनों पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है ..भाजपा की सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को प्रेमप्रकाश आश्रम में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका अहम होगी। नई पीढ़ी का सोशल मीडिया पर ज्यादा झुकाव है। इसलिए चुनाव से पहले इसे मजबूत करना जरूरी है। पूनिया ने कहा कि वोटरों तक सीधे पहुंचने के लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाएं। पूनिया ने कहा कि मोदी की वैक्सीनेशन योजना भाजपा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होनी चाहिए थी, जबकि केंद्र की योजना के साथ मुख्यमंत्री गहलोत हंसते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र की योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी व सुरेशसिंह रावत मौजूद रहे। बैठक दो सत्रों में चली। बैठक में भाजपा के जिला देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, सांसद भागीरथ चौधरी, पुष्कर नगर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, ओबीसी मोर्चा के जिला देहात अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, राजेन्द्र महावर, सर्वेश्वर शास्त्री सहित पदाधिकारी मौजूद थे।
previous post