आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती पर श्रद्धांजलि एवं संगौष्ठी
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में देश की आजादी के महानायक पं0 चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती पर एक संगौष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के इस महान योद्धा के योगदान को याद करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए उनके पद्चिन्हो पर चलने का आवहृन किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित ’’आजाद एक व्यक्ति नहीं, बल्कि क्रान्ति की मशाल’’ विषय पर आयोजित संगौष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेटर नमन भारद्वाज एवं कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा एवं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।
चन्द्रशेखर आजाद जयन्ती पर आयोजित संगौष्ठी ’’आजाद एक व्यक्ति नहीं, बल्कि क्रांति की मशाल’’ को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि देश की आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद के योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। ये देश सदैव उस रणबाकुरें का ऋणी रहेगा, जिसने अपना जीवन एवं जवानी देश के नाम कर दी। उन्होने युवा पीढी से उनके आर्दशों पर चलते हुए अपने-2 क्षेत्रो में रहकर देश सेवा की शपथ लेने का आवहृन किया।
प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि अग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की वो चिंगारी जलायी कि पूरा देश उनके साथ खड़ा हो गया। पूरे राष्ट्र के साथ वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय इस महान देशभक्त को नमन करता है, एवं अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता है। संगौष्ठी को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे एंव निदेशक बिग्रेडियर डॉ0 सतीश अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 ऐना ऐरिक ब्राउन, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, विकास कौशिक, एच0आर0 हेड शिवशंकर, मारूफ चौधरी, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।