अब वार्ड 25 के जिला पंचायत सदस्य अरूण भाजपा में हुए शामिल
मेरठ- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा तैयारियों को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में आज वार्ड नं. 25 के जिला पंचायत सदस्य अरुण चैधरी ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पश्चिम व ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री कर्मवीर जी, जिला अध्यक्ष अनुज राठी, विधायक सत्यवीर त्यागी, जीतेंद्र सतवाई, दिनेश खटीक, काॅपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह, चुनाव प्रभारी संजीव गोयल सिक्का, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गौरव चैधरी सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बता दें की गत दिवस भी दो जिला पंचायत सदस्यों ने विधायक सोमेन्द्र तोमर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी।