मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
मेरठ। लाल कुर्ती स्थित पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ही दबंग युवकों ने बाजार के बीच में जाकर व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करते करते हैं व्यापारी को लहूलुहान कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मामला थाना लालकुर्ती क्षेत्र के पैठ बाजार का है। पैठ बाजार में तालिब की ड्रेस टो इंप्रेस गर्ल्स कलेक्शन के नाम से दुकान है।तालिब अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी अचानक से कुछ अज्ञात दबंग लोग आए और तालिब को उसकी दुकान से खींच कर उसके साथ मारपीट करने लगे तालिब के साथ मारपीट होते देख सभी बाजार के व्यापारी एकत्र हो गए और खड़े होकर तमाशा देखने लगे। दबंग युवकों ने दुकानदार को इतना पीटा कि वह घायल हो गया ।मारपीट को देखते हुए किसी व्यापारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई है। जिससे अब मारपीट को लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह दोनों खैर नगर के रहने वाले हैं और होली के दिन आपकी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था तो उसी का बदला लेने दबंग युवक अपने कुछ साथियों के साथ तालिब की दुकान पर उसके साथ मारपीट करने आया था। पुलिस ने दोनो पक्षो की और से दो लोगो को गिरफ्तार किया हुआ है।