मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे पर्सनालिटी ग्रोथ पर एक कार्यक्रम आयोजित

मेरठ- शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे पर्सनालिटी ग्रोथ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बी टेक एवं डिप्लोमा के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया l कार्यक्रम मे ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा वक्ता के रूप मे उपस्थित हुवे और स्टूडेंट्स को पर्सनालिटी ग्रोथ से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी दी जिनमे मुख्यत : कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, पॉजिटिव थिंकिंग बॉडी लैंग्वेज, ड्रेसिंग सेन्स, कम्युनिकेशन स्किल्स इतयदि थे उन्होंने विधार्थियो से कहा क़ी आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज पर काम करना चाहिए और सबसे जरुरी हैं कि आप उठने, बैठने, पढ़ने, चलने एवं बोलने का सही तरीका सीखे। कार्यक्रम मे स्टूडेंट्स ने बड़े ध्यान से इन बिन्दुओ को सुना और अमल करने का भी प्रण लिया।
शांति निकेतन ग्रुप क़ी कार्यकारी निदेशक डॉ उर्मिला मोरल एवं निदेशक डॉ मनोज कुमार ने इस कार्यक्रम के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग क़ी साहरना क़ी और बताया क़ी इस कैंपस मे पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं जो कि स्टूडेंट्स के भविष्य मे काफी मददगार साबित होते हैं । डॉ उर्मिला मोरल ने कहा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने और निखारने क़े लिए आत्माविश्वास बढ़ाना बेहद जरुरी हैं जिन विधार्थियो क़े पास आत्माविश्वास नहीं होता उनका मनोबल बहुत ही निम्न होता हैं वे सदैव शंकित रहते हैं कि हम किसी भी कार्य को कर पायेंगे या नहीं । वही डॉ मनोज कुमार ने विधार्थियो को सम्बोधित करते हुवे कहा कि हम सभी को अपने मन और मस्तिष्क मे आने वाले नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए और सकारात्मक विचारों को अपनाना चाहिए जो कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट क़े लिए अति आवश्यक हैं । शांति निकेतन ग्रुप क़े चेयरमैन डॉ सोमेन्द्र तोमर ने इस कार्यक्रम क़ी सराहना क़ी और कहा आज क़े समय मे पर्सनालिटी डेवलपमेंट अति आवश्यक हैं क्योंकि आपका पूरा भविष्य आपकी पर्सनालिटी पर ही डिपेंड करता हैं ।

Related posts

गुठली केंद्रो पर शहरवासी जमा करा रहे गुठलियां, आप भी बने‌ं हिस्सा इस अभियान का

Ankit Gupta

पुण्यतिथि पर याद किए स्वामी विवेकानंद

Ankit Gupta

सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज एवं जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी के बीच हुआ एमओयू

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News