मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

गुठली केंद्रो पर शहरवासी जमा करा रहे गुठलियां, आप भी बने‌ं हिस्सा इस अभियान का

 

मेरठ | एनवायरमेंट क्लब द्वारा वन विभाग मेरठ के सहयोग से चलाए जा रहे “मेरी गुठली मेरा पेड़” अभियान जिसे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुरू किया था में लोग जुड़ने लगें हैं।‌ क्लब के द्वारा मेरठ में स्थापित किए गए तीनों केंद्रों पर लोग आम, जामुन की गुठलियां जमा करवा रहें हैं। क्लब सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में इस अभियान से जुड़ने को सभी को घर घर जाकर प्रेरित भी कर रहे हैं। इस अभियान में शहरवासी आम, जामुन आदि गुठली वाले फलों को खाने के बाद उनकी गुठलियों को क्लब के गुठली केंद्र फाजलपुर रोहटा रोड़, न्यू नंदपुरी कंकरखेड़ा और माधवपुरम में जमा करा हिस्सा बन सकते हैं। क्लब के नंबर 9457950841 पर कॉल कर गुठली केंद्र तक पहुंच सकते हैं। 29 जून तक गुठलियां केंद्रों पर जमा करानी है। कचरे से कंचन पद्धति को साकार करते हुए आगे चलकर क्लब वन विभाग के सहयोग से एकत्रित गुठलियों से पेड़ उगाएगा।
गुठली केंद्रो पर हर्ष राय, उदय वर्मा, आशीष बिष्ट, उदित भाटिया, प्रियांशु पत्रेवाल, सावन कन्नौजिया आदि मुख्य सहयोग कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी ने इस अभियान से जुड़ने के लिए अपील विडियो भी शेयर की है।

 

Related posts

राष्ट्रीय स्तर पर एआईसीटीई द्वारा शोभित विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार -2020

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने सिवाया टोल प्लाजा पर दिया धरना

विषम परिस्थितियों में कोरोना का प्रभावी उपचार देने में सफल रहा वेंक्टेश्वरा- डॉ0 सुधीर गिरि

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News