मेरठ दर्पण
Breaking News
अपराध

बिहार: सीवान में जहरीली शराब से दो की मौत, छह अस्पताल में भर्ती

बिहार: राज्य के सीवान जिले में रविवार देर शाम जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दस अन्य बीमार हो गये। भोपतपुर पंचायत के बाला गांव के 40 वर्षीय जनक प्रसाद को शाम करीब 7 बजे सीवान सदर अस्पताल में मृत लाया गया, जबकि पांच अन्य को पेट दर्द, मतली, दृष्टि हानि और चक्कर आने की शिकायत के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

दूसरे मृतक की पहचान लकरी नबीगंज थाना चौकी क्षेत्र के बाला गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद पुत्र नरेश प्रसाद के रूप में हुई। इलाज कराने वालों में बाला के रहने वाले 29 वर्षीय धीरेंद्र मांझी, सुरेंद्र प्रसाद (31), राजू मांझी (32), दुलम रावत (40) और लक्ष्मण रावत (42) शामिल हैं।

सीवान के डीएम अमित कुमार पांडे ने कहा कि मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने पुलिस को किसी अन्य बीमार व्यक्ति का पता लगाने और उसे अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया।

मामला तब सामने आया जब रविवार को कथित तौर पर शराब पीने के बाद करीब एक दर्जन लोग बीमार पड़ गए। अस्पताल में भर्ती पीड़ितों में से एक ने मीडिया को बताया कि तबीयत बिगड़ने से पहले उसने शराब का सेवन किया था।

लोक शिकायत निवारण अधिकारी अभिषेक कुमार चंदन ने केवल एक मौत की पुष्टि की और मीडिया को बताया कि छह लोगों को सदर अस्पताल लाया गया था। महराजगंज एसडीपीओ पोलास्त कुमार, एसडीओ संजय कुमार व एसएचओ सूरज प्रसाद गांव में थे और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

Related posts

मसाज की आड़ में स्पा सेंटर में देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडा फोड़

cradmin

फरीदाबाद: शहर में लगे कैमरों की बैटरी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

cradmin

दिल्ली: रोहिणी में जश्न के दौरान फायरिंग में महिला घायल

cradmin

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News