मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

केन्ट विधायक से की खिर्वा रोड के खत्ते को विलोपित कराने की मांग

संयुक्त व्यापार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैंट से मिला और कंकर खेड़ा के खिर्वा रोड,  स्थित खत्ते को विलोपित किए जाने मांग को लेकर ज्ञापन दिया

संज्ञान में लाया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 3 दिसंबर 2022 को मेरठ शहर के ही नहीं अपितु प्रदेश भर के मुख्य शहरों में खत्तों को विलोपित किए जाने की अंतिम तारीख दी गई थी। नगर निगम मेरठ द्वारा इन्हीं आदेशों के तहत अनेकों खत्तों को विलोपित कर सौंदर्य करण कार्य भी किया जा चुका है।
NH-58 से मेरठ की ओर कंकर खेड़ा खिर्वा रोड पर आने के बाद मेरठ में प्रवेश करने हेतु मुख्य मार्ग पर खत्ते की नगर निगम द्वारा अनदेखी की जा रही है। यह मार्ग वीआईपी व अन्य शहरों से मेरठ की ओर आने वाली जनता के लिए मुख्य तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। मेरठ के मुहाने पर ही इतना बड़ा खत्ता होना मेरठ की छवि को खराब करने का काम कर रहा है, साथ ही मेरठ केंट खिर्वा रोड पर रहने वाले निवासियों को इस खत्ते की बदबू से रोजाना रूबरू होना पड़ता है। वहां रहने वालों का सुबह टहलने निकलना भी दूभर हो गया है।निवेदन किया गया कि नगर निगम मेरठ द्वारा इस खत्ते को विलोपित कराकर स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान करें और साथ ही सरकार की मंशा अनुरूप मेरठ को हरा भरा बनाने में योगदान प्रदान करें।
इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति मेरठ के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, नमन अग्रवाल, अरविंद चौधरी, विकास गोयल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ को मिली डीएसआईआर

Ankit Gupta

फ्रीडम रन में सुभारती विश्वविद्यालय व आर.ए.एफ. 108 के जवानों ने दिया देश को चुस्त दुरूस्त रहने का संदेश

बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए 12 रैपिड रेस्पान्स टीम कार्यरत, राजकीय पशु चिकित्सालय सदर में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News