मेरठ दर्पण
Breaking News
अंतराष्टीयखेल

सिंगापुर ओपन 2022 में भारत की एकमात्र उम्मीद पीवी सिंधु की जीत का सफर लगातार जारी

सिंगापुर ओपन 2022 में भारत की एकमात्र उम्मीद पीवी सिंधु की जीत का सफर लगातार जारी है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने जापान की खिलाड़ी सेइना कावाकामी को 21-15 और 21-7 की स्कोरलाइन से सीधे गेमों में हराकर फाइनल में जगह बना ली। कावाकामी के खिलाफ सिंधु के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले गेम में जहां उन्होंने अपने विरोधी के खिलाफ 4 लगातार प्वाइंट झटके वहीं दूसरे गेम में 8 लगातार प्वाइंट झटक कर प्वाइंट के अंतर को इतना बढ़ा लिया कि कावाकामी के पास वापसी करने को कोई मौका नहीं बचा।
पहले गेम में कावाकामी ने थोड़ा संघर्ष भी दिखाया था लेकिन दूसरे गेम में सिंधु ने अपने खेल में गजब की आक्रमता दिखाई और एकतरफा तरीके से 21-17 से गेम अपने पक्ष में किया। सिंगापुर ओपन का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

Related posts

आईपीएल- मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना, IPL इतिहास में पहली बार हुए हुआ ऐसा

Ankit Gupta

कोरोना से जान गंवाने वाले 59.50 लाख के करीब, संक्रमण में भारत दूसरे नंबर पर

Ankit Gupta

मनप्रीत सिंह होंगे पीवी सिंधु के साथ राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय दल के सह-ध्वजवाहक

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News