मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

पीएम मोदी ने आज यूपी में 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जालौन में बहुप्रतीक्षित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सड़क सात जिलों से होकर गुजरती है और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा, “इस क्षेत्र में महान इंडस्ट्रियल विकास होगा और इससे स्थानीय युवाओं के लिए अधिक अवसर आएंगे।” जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी को स्थानीय बुंदेली स्टोल भेंट कर उनका स्वागत किया.उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के तहत लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से 296 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है। एक्सप्रेसवे की आधारशिला प्रधानमंत्री ने फरवरी 2020 में रखी थी और निर्माण 28 महीने में पूरा हुआ था। इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार के अलावा, एक्सप्रेसवे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 7 जिलों से होकर गुजरता है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में महान औद्योगिक विकास होगा और इससे स्थानीय युवाओं के लिए अधिक अवसर आएंगे। एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरतकूप से निकलता है और इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है। यह चित्रकूट से दिल्ली की यात्रा के समय को 40% कम करता है। कोई 10 घंटे पहले के मुकाबले छह घंटे में दिल्ली पहुंच सकता है। यह अर्ध-शुष्क और सूखा प्रवण क्षेत्र को लखनऊ-आगरा और यमुना (आगरा-नोएडा) एक्सप्रेसवे के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जोड़ता है।

Related posts

कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, जल्द ही हो सकता है लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन

Ankit Gupta

पंचायत चुनावों को लेकर हाइकोर्ट का फ़ैसला- हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाई

Mrtdarpan@gmail.com

मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश व जिले में किया दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News