मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कांवड मेला – मेरठ पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान और कण्ट्रोल रूम का नंबर

विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष कांवड मेला – 2022 का श्रावण मास दिनांक 14.07.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12.08.2022 तक है, मुख्य पर्व श्रावण शिवरात्रि दिनांक 26.07.2022 को है । जनपद मेरठ से मोदीपुरम फ्लाईओवर से बेगमपुल तक तथा दिल्ली मार्ग पर जली कोठी एवं फुटबाल चौक से परतापुर इंटरचेज एवं मोहिउददीनपुर तक रैपिड रेल तथा मेट्रो रेल का निर्माण कार्य चल रहा है । जिससे मोदीपुरम फ्लाईओवर, बेगमपुल, फुटबाल चौक, दैनिक जागरण चौराहा, परतापुर मार्ग काफी संकरा है । जिसमे 08 फीट अथवा उससे चौडी कांवड व कांवड वाहन को निकलने हेतु पर्याप्त मार्ग नही है । अतः आप सभी कांवड संघो एवं श्रद्धालुओ/कांवडियों से, जो बडी कांवड व कांवड वाहन द्वारा हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली, हरियाणा एवं राजस्थान की ओर जायेगें, अपील की जाती है कि श्रद्धालु प्रशासन का सहयोग करते हुए सुविधाजनक एवं सुगम मार्ग एनएच – 58 बाईपास का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें । आपकी सुविधा व सूचना के लिए मोदीपुरम फ्लाईओवर से 03 किलोमीटर पहले से ही प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर कन्ट्रोल रूम के फोन नं0 – (कांवड कन्ट्रोल रूम – 0121-2667080, सीसीआर – 9454401587, डीसीआर – 9454417431, टीसीआर – 9454404000 तथा डायल – 112) अंकित करते हुए फ्लैक्सी बोर्ड लगाये गये है ।

Related posts

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कंकर खेड़ा में सुनी जनसमस्याएं

Ankit Gupta

उ0प्र0 दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित होगी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं-आयुक्त

एनवायरनमेंट क्लब ने धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस, लोगों को दिलाई ‘पानी बचाने’ की शपथ

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News