मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एनयूजेआई की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक सम्पन्न, देश भर से जुटे पत्रकार

मेरठ। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) का अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश शर्मा, यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जीसी श्रीवास्तव, महामंत्री राधेश्याम कर्ण सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित उड़िसा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल सहित 18 प्रदेशो के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री मौजूद रहें। दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए आज के दौर में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को लेकर भी चिंता व्यक्त की और सभी पत्रकारों को स्वच्छ पत्रकारिता करने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने कहा कि वह समय आ गया है जब पत्रकारों को एकजुट होकर सरकार से अपनी मांगों को मनवाने है सभी एकजुट होकर रहें। महामंत्री राधेश्याम कर्ण द्वारा प्रदेश का रिपोर्टकार्ड पढ़कर सुनाया। बैठक में पत्रकारों के हित में लिए गए कई प्रस्ताव भी सर्वसहमति से पास किए गए। इससे पूर्व अयोध्या जिला ईकाई द्वारा देशभर से आए पत्रकारों को अयोध्या की पावन श्री हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्म भूमि के दर्शन कराए गए। दर्शन के दौरान रामजन्म भूमि न्यास के महासचिव चंपतराय द्वारा सभी पत्रकारों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही न्यास के महासचिव चंपतराय राय द्वारा राम जन्म भूमि से लेकर भव्य मंदिर निर्माण के कार्य के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। इस दौरान सभी पत्रकारों ने चंपतराय जी का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा भगवान श्री राम के पिता दशरथ महल, माता जानकी महल सरयू नदी पर शाम को गंगा आरती देवी दर्शन कराए गए। मेरठ से राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद उपाध्याय, जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, सुंदर सिंह, ईश्वर सिंह, तुलसी सिंह आदि मौजूद रहें। समापन के दौरान देश भर से आए सभी पत्रकारों को भेंट स्वरूप रामजन्म भूमि का प्रतीक चिन्ह देकर विदा किया गया।

Related posts

शिक्षकों ने बच्चों को फूल देकर किया उनका स्वागत

नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर बवाल, जमकर मारपीट,

Ankit Gupta

GST या अन्य विभाग की हुई छापेमारी की कार्यवाही तो व्यापार संघ पूरी ताकत के साथ करेगा विरोध

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News