स्कूल में बच्चों को दिए गए कोरोना प्रोटोकॉल के टिप्स
लगभग एक साल बाद विद्यालय आकर गद.गद हुए नौनिहाल।
मेरठ- सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में कक्षा 1 से 5 तक के नौनिहालों को पुष्प अर्पित कर भव्य स्वागत किया गया।
लगभग 1 वर्ष बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे आकर ख़ुशी से झूम उठे। उनके चेहरे पर एक अलोकिक छठा देखी गई । सभी बच्चे उत्साह से भरपूर थे और ऐसा लगा कि नन्हे.नन्हे बच्चों को उनका खोया हुआ आसमान फिर से मिल गया हो विद्यालय के चेयरमैन अजीत कुमार, वाईस चेयरपर्सन बेबी विहान,प्रधानाचार्य अमित कुमार, वाईस प्रिंसिपल शुभम चौहान, कोऑर्डिनेटर कपिल कुमार, पायल एबट, करुणा विहान व सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों को पुष्प अर्पित कर उनका स्वागत किया तथा कोरोना ;कोविड.19 से बचाव व सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य कोरोना प्रोटोकॉल भी साझा किये । स्कूल ने बच्चों एवं अभिभावकों को आश्वत किया कि कोरोना ;कोविड.19 के कारण शिक्षा के स्तर में जो भी कमी रह गई है ए उसके लिए स्कूल ने एक रोडमैप बना लिया है । जिसके द्वारा अगली कक्षा की पढ़ाई के साथ.साथ रह गई छोटी.मोटी कमियों को भी समय से दूर कर बच्चों की शिक्षा का स्तर बनाए रखा जायेगा द्य इसलिए सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि स्कूल के साथ सहयोग करें व चिंता कदापि न करें।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार, वाईस चेयरपर्सन बेबी विहान, प्रधानाचार्य अमित कुमार, वाईस प्रिंसिपल शुभम चौहान,को ऑर्डिनेटर कपिल कुमार,पायल,करुणा विहान, शिखा बाली, कपिल राणा आदि मौजूद रहे तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।