मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

चोरी की गई 7 लाख की नगदी के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

 

मेरठ-मेरठ में कुछ दिन पूर्व चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने अंतर राज्य चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण तथा 7 लाख 50,हजार रुपए की नगदी बरामद की है। इस गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है। यह जानकारी बुधवार की देर शाम पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी विनीत भटनागर तथा सीओ देवेश सिंह ने दी,एसपी सिटी ने बताया कि विगत 27 अगस्त की रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नगला भट्टू निवासी विपिन कुमार जैन परिवार के साथ देहरादून गए थे।उसी दौरान चोरों ने रात्रि पहर में चोरी को अंजाम दे दिया। एसपी सिटी ने बताया की गलियों में घूम कर चोर दिन में रेकी करते थे तथा रात में घटना को अंजाम देते थे ।एसपी सिटी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंची है। तीन टीमों का गठन किया गया था पुलिस टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ पिता-पुत्र सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। चोरी के दौरान थाना लिसाड़ी गेट निवासी अकबर अब्बासी घर के बाहर चौकसी कर रहा था तथा थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी इरशाद तथा सहारनपुर निवासी कुलदीप गुर्जर तथा मेरठ के समर गार्डन निवासी इकराम घर के अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दिया। इस गिरोह के अन्य सदस्य मैं इस्लामुद्दीन की पत्नी सितारा को भी गिरफ्तार किया गया है ।जो समर गार्डन मेरठ की रहने वाली है। इसके अलावा सहारनपुर के थाना मंडी मैसूर पैलेस निवासी तनवीर अहमद तथा उसके पिता दिलशाद अहमद सराफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों ने चोरी के आभूषण सहारनपुर के सर्राफ को भी बेचे थे। गिरफ्तार महिला का पति इस्लामुद्दीन अभी फरार है। एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में तीन से चार लोगों के और शामिल होने की संभावना है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से जांच कर पर्दाफाश करने में जुटी है। चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिविल लाइन प्रभारी श्री अब्दुल रहमान सिद्दीकी उप निरीक्षक राम कुमार,कुमार पवन,भुवनेश कुमार,विमल सैनी, पंकज कुमार,अविनाश राणा, गजेंद्र सिंह के अलावा कांस्टेबल,पवन कुमार,शाहिद अली,हरवंश कुमार,बॉर्बी आदि शामिल थे। अंतर राज्य चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने रु20 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई है ।

Related posts

सेवानिवृत्ति पर सूचना कार्यालय कर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे गोपाल अग्रवाल ने सपा को कहा अलविदा

हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना नहीं होंगे आरटीओ से जुड़े काम

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News