मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शराब के ठेके हुए बंद पर बिक्री है चालू।

मेरठ-

देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना आंशिक कर्फ्यू लागू किया है जिसको देखते हुए आबकारी विभाग ने भी मेरठ जिले के तमाम शराब के ठेकों को बंद कर दिया है शहर और देहात में दोनों ही जगह शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद शराब विक्रेता धड़ल्ले से खुलकर शराब बेचते नजर आ रहे हैं।

मामला मेरठ के सरधना का है जहां पर बस स्टैंड के पास देसी शराब की दुकान है जिसको बंद करके दुकान मालिक गाड़ी में रख कर लोगों को शराब बेच रहा है अब तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह देसी शराब का ठेका करने वाला ठेका बंद होने के चलते शराब को गाड़ी में रख कर बेच रहा है जिस वीडियो में यह दिखाई दे रहा है यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है किसी शराब खरीदने वाले व्यक्ति ने ही इस शराब के ठेके के मालिक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया लेकिन मेरठ का आबकारी विभाग अभी भी कुंभकरण की नींद सोया हुआ है जिसकी नाक के नीचे ठेके बंद होने के चलते यह दो नंबर का कारोबार जारी है अभी तक भी आबकारी विभाग की तरफ से वीडियो का संज्ञान नहीं लिया गया नाही यह अवैध शराब की बिक्री बंद कराई गई है।

Related posts

बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर की लूट

Ankit Gupta

डॉ सन्दीप चौधरी और कपिल त्यागी को बनाया गया पुनः अध्यक्ष और महामंत्री

Ankit Gupta

केडीएफ सचिव विभूति रस्तोगी ने अपना जन्मदिन 5 पौधे लगाकर मनाया

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News