मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विनायक विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया

विनायक विद्यापीठ में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस  बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। अमृत महोत्सव का आह्वान करते हुए विनायक विद्यापीठ संस्थान में ध्वजारोहण संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजीनियर विकास कुमार, संस्थान की डीन एकता सिंधु एकेडमिक कोऑर्डिनेटर अंकित बालियान जी ने किया। सभी अध्यापक और अध्यापिकाओ ने अपने तिरंगे के प्रति अपनी भावनाएं तिरंगे को सलाम करते हुए प्रकट की। साथ ही संस्थान के प्राचार्य डॉ अनुप्रिता शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी और इसी तरह निरंतर अपने कठिन परिश्रम से देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। वही संस्थान के निदेशक इंजीनियर विकास कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी को आजादी का महत्वपूर्ण समझाया। साथ ही बीजेएमसी विभाग से राशि और आराध्या भारत की भौगोलिक स्थिति संस्कृति विभिनता में एकता इत्यादि को खूबसूरत कविता के माध्यम से व्यक्त किया। विनायक परिवार के प्रत्येक सदस्य से ने प्रण लिया कि अपने भारत की आन बान शान इसी तरह से बनाए रखेंगे। मंच का कुशल संचालक बीजेएमसी की विभागाध्यक्ष सारिका गौतम के द्वारा किया गया।

Related posts

मेरठ में मिले 162 नए मरीज,4 की हुई मौत

प्रेरणा दिवस के दूसरे दिन इंटरनेशनल कंपटीशन आइडियाथोन-2022 में अलग अलग देशों के विश्वविद्यालयों की टीमों ने रखें अपने बिजनेस आइडिया

मेरठ में कोरोना से आज तीन की मौत

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News