मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

भांजी की शादी में भाई ने भरा 35 लाख रुपए का भात, बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे भात भरने

: राजस्थान की चित्तौड़गढ़ जिले रहने वाले कन्हैया लाल ने अपने भांजी की शादी में अपनी बहन को मायरे में करीब 1500000 रुपए का 30 तोला सोना देकर सबको चौंका दिया । उल्लेखनीय है कि लाखों का मायरा वह बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे। यह पूरा मामला चित्तौड़गढ़ के कपासन कस्बे का है। कन्हैया लाल की फांजी पूजा की शादी कपासन में हुई। कन्हैया लाल ने बताया कि मायरा में परिवार की ओर से 30 तोले की गोल्ड ज्वेलरी दी जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है । उन्होंने भांजी की शादी में 35 लाख रुपए का मायरा भरा जिसमें बहन को 3 किलो चांदी का कलश और महंगे कपड़े दिए । तो वहीं थाली में एक लाख 51 हजार नगद रखें । इसे देख उसकी बहन भी भावुक हो उठी। वही भात भरने के लिए कन्हैयालाल चित्तौड़गढ़ से तो गाड़ियों में आए, लेकिन यहां से ऊंट, घोड़ों और बैलगाड़ी पर भात का सामान लेकर आयोजन पर पहुंचे। बैंड बाजे के साथ पीछे-पीछे सजे धजे महिलाए मंगलगान गाती हुई बैलगाड़ी में बैठी थी। कन्हैयालाल खुद भी सोने के काफी शौकीन है। वह हर वक्त 3 से 4 किलो सोने के गहने पहने रहते हैं ।उनके गले में कम से कम 5 भारी-भरकम सोने की चेन, 8 अंगूठियां व सोने के ब्रेसलेट पहनते हैं।

Related posts

भारत बायोटेक ने भी तय किए कोवैक्सीन के दाम, जानें किसे कितने में मिलेगा टीका

देश में कोरोना वायरस का कहर फिर शुरू

दिल्ली में लू का कहर: तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News