मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

आज शाम 4.00 बजे तक की उत्तर प्रदेश की बड़ी ख़बरें……….

 

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म किया गया, कोरोना केस में कमी होने के चलते लिया गया फैसला, रात 11 से सुबह 6 बजे तक था नाइट कर्फ्यू, आज रात से उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, अपर मुख्य सचिव गृह ने जारी किया आदेश।

➡लखनऊ- कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कैंट में जनसभा की, भोजपुरी समाज और रेलवे कर्मचारियों के बीच जनसभा, कैंट के रेलवे वर्कशॉप में जाकर कर्मचारियों से मुलाकात, कैंट में घर-घर संपर्क किया, बड़ी जीत होगी– बृजेश पाठक, भोजपुरी बोलने वाले भाजपा को वोट करेंगे– प्रभुनाथ राय।

➡लखीमपुर- लखीमपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, किसानों की जान ली गई-अखिलेश यादव, मंत्री पुत्र और बीजेपी जिम्मेदार है-अखिलेश, सरकार ने काले कानून वापस लिए-अखिलेश, किसानों के आगे सरकार को झुकना पड़ा, दोनों चरणों के बाद बीजेपी कार्यकर्ता ठंडे पड़े, सपा सरकार आने पर भर्तियां करेंगे-अखिलेश, प्रदेश में 11 लाख पद खाली पड़े हैं-अखिलेश, 11 लाख पदों पर भर्ती करेंगे-अखिलेश यादव, सपा सरकार बनने पर रोजगार देंगे- अखिलेश, पुरानी पेंशन बहाल करने का काम करेंगे-अखिलेश, 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देंगे- अखिलेश, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली फ्री देंगे-अखिलेश, सभी फसलों पर MSP दिलाने का काम करेंगे-अखिलेश, कोरोना काल में समाजवादियों ने मदद की-अखिलेश, समाजवादियों ने गरीबों की मदद की- अखिलेशम, पुलिस व्यवस्था में बहुत सुधार किया था-अखिलेश, एक फोन पर पुलिस आपके घर आती थी-अखिलेश, 100 नंबर देकर लोगों की मदद की थी- अखिलेश, बीजेपी ने 100 को 112 करके कबाड़ा कर दिया, बीजेपी सरकार सब बेचने पर अमादा है-अखिलेश, रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,बंदरगाह सब बेच दिया है, निजीकरण करके आरक्षण खत्म करने की कोशिश, गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान करेंगे-अखिलेश, 15 दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा-अखिलेश, गन्ना किसानों को धरने पर नहीं बैठना पड़ेगा-अखिलेश, सभी वर्गों का साथ और समर्थन मिल रहा- अखिलेश, गौशाला के नामपर हजारों करोड़ कहां गए पता नहीं, बाढ़ नियंत्रण पर काम किया जाएगा- अखिलेश, बाढ़ से फसल को बचाने के लिए काम करेंगे-अखिलेश, सपेरे-बंजारा समाज को सशक्त बनाएंगे- अखिलेश।

➡पीलीभीत- पीलीभीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, गठबंधन ने शतक लगा दिया है– अखिलेश यादव, तीसरे-चौथे चरण में एक शतक और लगेगा- अखिलेश, अहमद हसन जी के निधन पर हमें दुख है- अखिलेश, नेताजी का साथ अहमद हसन जी ने हमेशा दिया- अखिलेश, लखीमपुर में हमारे किसान भाइयों की जान गई- अखिलेश, आंदोलन कर रहे किसानों को BJP ने परेशान किया-अखिलेश, किसान भाइयों ने तीनों कृषि कानून वापस कराए- अखिलेश, गठबंधन को जनता का समर्थन मिल रहा- अखिलेश यादव, किसान भाइयों बीजेपी वालों से सावधान रहना- अखिलेश, साइकिल की रफ्तार कोई पकड़ नहीं पाएगा– अखिलेश, बीजेपी के बूथों पर भूत नांचने वाले हैं- अखिलेश यादव, सांड की वजह से जिसकी मौत हुई हमें दुख है- अखिलेश, सपा सरकार में 5 लाख रुपए मुआवजा देंगे– अखिलेश, बाबा ने पोस्टर लगवाए लेकिन नौकरी नहीं दी- अखिलेश, सपा सरकार आने पर नौकरी निकालेंगे- अखिलेश यादव, शिक्षामित्र, टीईटी वालों को नौकरी देंगे- अखिलेश यादव।

➡अंबेडकरनगर- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की जनसभा, BSP अकेले सभी विधानसभा सीटों पर लड़ रही- माया, सर्वसमाज के लिए बीएसपी लड़ती रही – मायावती, सभी लोग अपना वोट बीएसपी को दें– मायावती, कांग्रेस ने बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया- माया, बीएसपी ने सर्वसमाज को टिकट दिया है– माया, कांग्रेस गलत नीतियों से सत्ता से बाहर हुई- माया, बीएसपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी– माया, कांग्रेस दलित और पिछड़ा विरोधी पार्टी है– मायावती, कांग्रेस वोट के लिए नाटकबाजी करती है– मायावती, BSP की सरकार बनाने के लिए मेहनत करिए- माया, कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया- मायावती, सपा और भाजपा को हर हाल में रोकना है– माया, सपा सरकार ने SC/ST के खिलाफ फैसले लिए- माया, बीजेपी सरकार ने सपा के फैसलों को नहीं बदला था।

➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, हर घर में नल से जल पहुंचाएंगे-केशव मौर्य, सिराथू विधानसभा की जीत इतिहास रचेगी-केशव मौर्य, पूरे देश में सिराथू का मान और सम्मान बढ़ेगा-केशव मौर्य, सिंचाई के बिजली का बिल सरकार भरेगी- केशव मौर्य, मुस्लिम समाज के लोग भी भाजपा वोट देंगे- केशव मौर्य, साइकिल हवा में उड़कर सैफई पहुंच गई – केशव मौर्य, एक गैस का सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा – केशव मौर्य।

➡अलीगढ़- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या मामले में 6 अभियुक्त किए गए गिरफ्तार, आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू किया बरामद, मां शकीला ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡आगरा- दबंगों का मारपीट करते वीडियो हुआ वायरल, पहले भी दबंग एक मामले में जा चुका हैं जेल, जमीन हड़पने के चलते दबंगों ने पीटा- पीड़िता, मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, ताजगंज के अंतर्गत मलको गली का मामला।

➡जालौन- नहर में महिला शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, झांसी के कडौर की निवासी थी मृतक महिला, परिजनों ने कहा मानसिक रूप से विक्षिप्त थी मृतक, जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र का मामला।

➡नोएडा- महिला ने मासूम के साथ यमुना में कूदकर की आत्महत्या, एक्साइज इंस्पेक्टर की पत्नी है मृतक महिला, पत्नी का शव बरामद, मासूम के शव की तलाश जारी, एक्साइज इंस्पेक्टर पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप, कालिंदी कुंज के यमुना पुल का मामला।

➡बरेली- स्मैक तस्कर फैज़ान के मकान पर चला बुल्डोजर, तस्कर ने बिना नक्शा पास कराए बनाया था मकान, शिकायत के बाद बीडीए ने की बड़ी कार्रवाई, किला थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी का मामला।

Related posts

भाजपा उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी घोषित

अखिलेश यादव ने ईदगाह पहुच दी ईद की बधाई

सांसद रीता बहुगुणा जोशी की छह वर्षीय पोती की पटाखे से झुलसकर मौत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News