मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मन्दिर महादेव से निकली गई प्रभात फेरी


कंकर खेड़ा-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मास की आंवला नवमी के दिन प्रातः5 बजे मंदिर महादेव पैठ बाजार कंकर खेड़ा से प्रभात फेरी निकली गई।कार्तिक मास शुक्ल पक्ष कीनवमी तिथि को सतयुग आरम्भ की तिथि हैं।
आज के दिन अपने नगर की परिक्रमा करनी चाहिए,सूर्य उदय से पहले जब तक लोग घरों से बाहर न निकले हो, गाये भी घर में हो,नगर भृमण करने से पृथ्वी भर्मण का फल मिलता हैं
घरो में, वेद पुराण, शास्त्र, गाये, मंदिर देवालय, साधु संत ,तुलसी वृक्ष, शालिग्राम, आंवला,रुद्राक्ष का वृक्ष,सभी की परिक्रमा हो जाती हैं। जो लोग नगर की परिक्रमा नही कर सकते वो केवल तुलसी सालीग्राम की परिक्रमा कर ले इनकी परिक्रमा करने से पूरे पृथ्वी की परिक्रमा का फल मिलता हैं।
भक्तो की सुविधा के लिए मंदिर महादेव प्रांगण में तुलसी, आंवला, रुद्राक्ष ,शालिग्राम,रखे गए हैं
जो भक्त गण नगर परिक्रमा नहीं कर सकते। उनको तुलसी शालिग्राम, आंवला, रुद्राक्ष की परिक्रमा करने से पृथ्वी की परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता हैं।
पंडित संजय त्रिपाठी के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए, नीरज मित्तल, के के गुप्ता, मदन गुप्ता, रिंकू गोयल, पंडित सतीश त्रिपाठी, राजेश कुमार, जगमोहन गुप्ता,शांतनु त्रिपाठी, देवराज,अमन गुप्ता,ओम तिवारी,रूपक मित्तल, अमन,सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनो ने धर्म प्रचार किया।
मंदिर महादेव समिति के अध्यक्ष नीरज मित्तल के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

Related posts

वियतनाम में डा. मुक्ति भटनागर के लिये महायानी बौद्ध भिक्षुओं ने की प्रार्थना

Mrtdarpan@gmail.com

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री मोनिका चौधरी ने कराया 101 महिलाओं को सम्मानित

एनवायरमेंट क्लब ने मनाया वृक्षाबंधन, पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News