मेरठ में सिवालखास विधानसभा के ग्राम पांचली, ग्राम घाट, ग्राम सोहरका, ग्राम अजोली, ग्राम डिमोली व ग्राम कलंजरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु आयोजित ग्राम चौपाल को संबोधित करते संजीव गोयल सिक्का (दर्जा राज्यमंत्री
सभापति-उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ ) सरकार की योजनाओं व नीतियों को गाँव के वासियों के बीच रखा।
इस अवसर वार्ड प्रभारी डॉ रवि प्रकाश, मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल गैजा व सोनू पूनिया, जिला उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कपिल शर्मा आदि किसान व ग्रामवासी उपस्थित रहें।
next post