मेरठ- पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा दांडी मार्च के 90 वर्ष पूर्ण होने पर नौचंदी ग्राउंड स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, तत्पश्चात माल्यार्पण किया गया। क्लब निदेशक आयुष व पीयूष गोयल ने बताया कि दांडी मार्च 12 मार्च 1930 को महात्मा गांधी द्वारा प्रारंभ किया गया था । दांडी मार्च के माध्यम से महात्मा गांधी जी ने अंग्रेज सरकार द्वारा नमक पर लगाए गए कर का विरोध किया था । दांडी मार्च साबरमती आश्रम से आरंभ हुआ, 386 किलोमीटर दूर समुद्र के किनारे स्थित दांडी गांव में जब गांधी जी ने अपने हाथों से स्वदेशी नमक बनाया और अंग्रेज सरकार का बनाया हुआ नमक कानून तोड़ा था दांडी मार्च से ही आजादी के आंदोलन की शुरुआत हुई थी । इस अवसर पर विपुल सिंघल, राजेंद्र कुमार, आरके गोयल, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।