मेरठ- भारत तिब्बत सहियोग मंच मेरठ प्रान्त की और से प्राचीन शिव मंदिर , नानू कम्पाउंड, शास्त्रीनगर मेरठ पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में यज्ञ और महामृत्युंजय जप का आयोजन किया गया । इस यज्ञ के मुख्य यजमान भारत तिब्बत सहियोग मंच मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष डॉ सन्दीप चौधरी और डॉ बरखा भारद्वाज रहे । सभी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना और महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जप किया । इस यज्ञ में अवनीश त्यागी, डॉ नीरज कर्ण, नीरज त्यागी, आलोक शिशोदिया, गोपाल सुदन,सतीश गर्ग, कृष्ण कुमार चोपड़ा, सचिन मित्तल, नीलम राजपूत, लोकेश ठाकुर, संजय सैनी,नीरज सोम, मुनीष कुमार आदि उपस्तिथ रहे । इस अवसर पर भारत तिब्बत सहियोग मंच मेरठ प्रान्त महामन्त्री कपिल त्यागी ने सभी श्रद्धालुओं को कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत को चीन से मुक्त कराने के लिये सभी को जागरूक करने का संकल्प दिलाया ।
यज्ञ के संयोजक गोपाल सुदन ने सभी से संगठन से जुड़ने और संगठन के इस उद्देश्य के लिये साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया ।