मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिलाधिकारी ने नो स्मोकिंग डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियो को दिलायी शपथ

 

मेरठ – जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज अपने कार्यालय में नो स्मोकिंग डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियो को शपथ दिलायी गयी। शपथ इस प्रकार है-मैं शपथ लेता हूॅ/लेती हॅू कि अपने कार्यालय/विद्यालय/गांव/शहर को धू्रमपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के महा अभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लूंगा/लूंगी व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दीृष्टि से मैं स्वयं तम्बाकू का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी तथा समाज के सभी लोगो को तम्बाकू न सेवन करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी तथा भविष्य में अपने विद्यालय/कार्यालय/गांव/शहर को धू्रमपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासो को अनवरत रूप से जारी रखने की दिशा में सामुदायिक सहभागिता के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहूंगा/रहूंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन मदन सिंह गब्र्याल, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति सहित कलेक्टेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related posts

शिक्षा और जागरूकता से महिलाएं बनेगी सशक्त- स्तुति नारायण कक्कड, कुलाधिपति, सुभारती विश्वविद्यालय

छत की ढलाई तोड़ते वक्त छत मे दबने से मजदूर की हुई मौत ——-

Ankit Gupta

महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन ’’समानता का अधिकार’’ का हनन- डॉ0 सुधीर गिरि

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News