मेरठ- देखिए जिस तरीके से उन्होंने सरकार उनकी थी और और एक वर्ग को दबाकर जैसे मुगल किया करते थे उसी तरीके से अखिलेश यादव ने किया है अभी आपने देखा होगा कोर्ट ने 2 दिन पहले मेरे मुकदमे में क्लोज रिपोर्ट डिक्लेअर की है जो दाखिल की थी पुलिस ने एसआईटी जो अखिलेश यादव जी ने बनाई थी उसने भी यह बात कही कि संगीत सोम का कोई रोल नहीं है क्योंकि मैं फिर कह रहा हूं वह एक तरीके से मुगल शासन चला रहे थे और मुगल शासन चलाते-चलाते जैसे मुगल शासन में होता था एक तरफा हिंदुओं को दबा दो कुचल दो उस तरीके का व्यहवार उनका रहता था इसी तरीके से अखिलेश यादव जी ने किया तो मैंने क्या गलत कहा आप सवाल ही नहीं उठता के इस हिंदुस्तान में मुगल शासन अब दोबारा से नहीं आ सकता जब मुगल शासन नहीं आ सकता तो अखिलेश यादव कैसे आ सकते हैं