मेरठ के गंगानगर थानाक्षेत्र में आज सुबह सेवानिवृत्त अधिकारी ने एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। 43 वर्षीय नीरज यशोदा कुंज कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। लगभग 1 माह पहले मवाना शुगर मिल से रिटायर हुए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार मवाना रोड पर यशोदा कुंज कॉलोनी निवासी नीरज बुधवार सुबह सात बजे गाड़ी से घर से निकले थे। आठ बजे वह गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित पनाचे अपार्टमेंट पर पहुंचे और प्रथम तल से कूद गए।
बेसमेंट की सीढ़ियों पर गिरने के कारण मुंह, कूल्हा व पैर की हड्डी टूट गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर गंगानगर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हालांकि अभी तक आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक की पत्नी मवाना में स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि उनके दो बच्चे हैं। बताया गया कि उन्होंने एक माह पूर्व ही चीनी मिल से नौकरी छोड़ी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।