मेरठ- एनवायरमेंट क्लब के पदाधिकारी मेरठ के डीएफओ (जिला वन अधिकारी) राजेश कुमार से मिले और उन्हें क्लब के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया। क्लब के संस्थापक – सावन कनौजिया व सदस्य – सार्थक पाराशर ने पिछले 5 वर्षों का कार्य उनके समक्ष रखा, जिसे देखकर डीएफओ मेरठ, राजेश कुमार ने क्लब के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक – सावन कनौजिया ने यह बताया कि आगामी 14 मार्च 2021 से 20 मार्च 2021 तक क्लब ‘कहां गई मेरे आंगन की गौरैया’ अभियान के तहत “गौरैया बचाओ सप्ताह 2021” मनाएगा। इसके तहत आमजन को पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा, सावन कनौजिया ने कहा कि आज बिगड़ते मौसम चक्र की वजह से जैव विविधता के अभिन्न अंग ‘पक्षियों’ की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। चूंकि गर्मी का मौसम भी दस्तक दे रहा है, इसलिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनवायरमेंट क्लब ‘गौरैया बचाओ सप्ताह’ मना कर लोगों को निशुल्क मिट्टी के सकोरे वितरित करेगा। इस अभियान के विशेष सप्ताह के तहत क्लब पहला कार्यक्रम 15 मार्च 2021 को ऑर्चिड ग्रीन, ग्रहम सोसाइ,टी बिजली बंबा बायपास में आयोजित करेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार उपस्थित रहेंगे एवं गौरैया संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौके पर रहे सार्थक पराशर ने बताया कि करीब 50 सकोरे इस कार्यक्रम में एक साथ वितरित किए जाएंगे और चिड़ियों के लिए घर लगवाने की व्यवस्था भी वन विभाग के साथ मिलकर बनाई जा रही है। और कहा कि हमारे संयुक्त कदमों से ही हम पक्षियों के लिए कार्य कर सकते हैं।