कई दलालों को पकडा, चेतावनी के बाद छोडा….
मेरठ,- कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार सुबह बच्चा पार्क स्थित संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर फाईलों आदि की जांच की तथा कार्यालय में साफ सफाई के निर्देश दिये।
यहां के बाद कमिश्नर सीधे आरटीओ कार्यालय पहुंच गये। आयुक्त को वहां देखकर दलालों में भगदड मच गई तथा उन्होने कई दलालों को पकडा, जिन्हे बाद में चेतावनी देने के बाद छोड दिया। आयुक्त के रूख से आरटीओ मंें दिनभर अफरा तफरी की स्थिति रही तथा दलाल अपने बस्ते तक बंद कर वहां से गायब हो गये।