मेरठ-अखिल भारतीय वैश्य शांति वाहिनी द्वारा वोल्गा फार्म हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता मुख्य अतिथि रहे।

मुख्य अतिथि का स्वागत संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र गोयल और महामंत्री मुकेश बंसल ने पुष्पगुच्छ देकर और माला पहनाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक जेपी गुप्ता और संचालन राज केशरी ने किया।

वैश्य समाज के करीब 100 प्रमुख व्यक्तियों ने फूल माला पहनाकर राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य समाज के लोगों को राजनीति में भागीदारी देने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के किसी लोगों को कोई दिक्कत हो तो वह लिखित शिकायत दे सकता है। उनकी समस्या का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमित अग्रवाल,ब्रजभूषण गुप्ता,पार्षद पूनम गुप्ता,पार्षद स्वाति बंसल,पार्षद राजीव गुप्ता,शशांक गुप्ता,सत्येन्द्र गुप्ता,सुमित बंसल,अक्षय गोयल,प्रवीण जैन,नरेंद्र गर्ग,सुशील गर्ग,अजय मित्तल,विनोद मित्तल,वंशज गोयल,नवीन अग्रवाल,अमन गुप्ता,राहुल मित्तल,रवि गुप्ता,अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।