मेरठ। वेंकटेश्वरा संस्थान में वैंक्टेष्वरा ग्रप एवं भारतीय प्रबन्धन विकास संध के संयुक्त तत्वाधान में काॅन्कलेव का आयोजन किया गया। दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार इन्नोवेशन के साथ ग्लोबल स्तर पर शोध करने के लिए वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी को ”भारतीय प्रबन्धन विकास संध द्वारा ”यंग रिसर्चर-2021“ के अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विख्यात शिक्षाविद पूर्व कुलपति एवं डीन मैन्जमैन्ट बी0एच0यू0 प्रो0 एच0के0 सिंह, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती, परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रो0 राजीव अग्रवाल, कुलसचिव प्रो0 पीयूश पाण्डे आदि ने सरस्वती माॅ की प्रतिमा मे सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 एस0 एन0 साहू, सहसंयोजक डाॅ0 एस0 के0 सिंह, डाॅ0 आन्नद कुमार, डाॅ0 विपिन कुमार चैहान, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 ऐना ब्राउन, डाॅ0 सी0 पी0 कुशवाहा, डाॅ0 योगेष्वर प्रसाद शर्मा, मारूफ चैधरी, रिंकी शर्मा, अंजली शर्मा, शिवि वत्स एवं मीडिया प्रभारी विशवास राणा उपस्थित रहे।