मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही छात्रा ने जूनियर डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। इंटर्न छात्रों ने आरोपी जेआर के साथ की मारपीट की और हंगामा किया। सूचना पर प्राचार्य और मेडिकल थाने की पुलिस पहुंची। प्राचार्य ने जेआर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
इंटर्नशिप कर रही छात्रा का आरोप है कि उनका उत्पीड़न किया जाता है और गलत तरीके से छुआ जाता है। इंटर्न छात्र-छात्राएं मेडिकल थाने में तहरीर दी रहे हैं। इंस्पेक्टर मेडिकल ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल छात्र छात्राओं को समझा कर शांत किया गया है। प्राचार्य का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में एक समिति का गठन किया जाएगा। वहीं छेड़छाड़ पीड़िता ने मेडिकल थाने पहुंचकर आरोपी जूनियर डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है।