अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “मिशन शक्ति” अभियान अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मेरठ। एमआईईटी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अवसर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए “मिशन शक्ति” विशेष अभियान के अंतर्गत सेमिनार एवं शक्ति अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलीय अपर चिकित्सा निदेशक डॉ मीनाक्षी विज़, विशिष्ट अतिथि अनुभूति चौहान, पिंकशी फाउंडेशन से मीनाक्षी राणा, मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव जैन, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, अंजली शर्मा, वंदना ठाकुर, वैशाली गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मीनाक्षी विज़ ने कि स्त्री का वास्तविक सशक्तिकरण तब होगा जब वह आर्थिक रूप में स्वावलंबी होगी। शिक्षित और आर्थिक रूप से सम्पन्न महिलाओं को अशिक्षित और कमजोर महिलाओं को स्वावलंबी बनाना चाहिय।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 महिलाओं को शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया और उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गई। यह अवार्ड डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा और मंडलीय अपर चिकित्सा निदेशक डॉ मीनाक्षी विज़ ने दिया। अवार्ड पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर गरिमा अग्रवाल, मीनाक्षी, आशिमा कथुरिया, बीना सचान, अनुराधा, सोनी यादव, नेहा जैन आदि मौजूद रही।