मेरठ- भारतीय मतदाता संघ के तत्वावधान में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए गए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को समाज में समान अधिकार मिलना चाहिए। जिसके लिए भारतीय मतदाता संघ प्रयास कर रहा है।सोमवार को गांव गेणशपुर में भारतीय मतदाता संघ की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को पुरस्कार स्वरूप कंबल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने महिलाओं के अदृश्य संघर्ष को सलाम करते हुए कहा कि महिलाओं को समाज में समान अधिकार और सम्मान दिलाने के उद्देश्य के लिए संघ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिला के अनेकों रूप हैं जिनमें मां, बहन, बेटी, पत्नी, रिश्ता कोई सा भी हो वे हर जगह सम्मान की हकदार है। चाहे वह शिक्षक, वकील, डॉक्टर, पत्रकार, सैनिक, सरकारी कर्मी, इंजीनियर जैसे किसी पेशे में हों या फिर गृहिणी ही क्यों न हों, समानता का अधिकार उन्हें भी उतना ही है, जितना की पुरुषों का है। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता संघ जनपद के प्रत्येक जिला पंचायत के वार्ड में अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगा। जिसे लेकर उन्होंने संभावित उम्मीदवारों से भारतीय मतदाता संघ के समर्थन से चुनाव लडने की अपील की। हालांकि इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने साफ कहा कि वे चुनाव लडकर समाज से सेवा करने वाले लोगों को ही समर्थन करेगें। साथ ही साफ छवि के लोगों को चुनने की जनता से अपील की।इस दौरान महासचिव वैध सुरेश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश जाटव, ईश्वर कश्यप, राकेश बाबा, शकुंतला, कमलेश, विमलेश, सुमन आदि मौजूद रही।
previous post