बिनौली। बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में सोमवार को एक दिवसीय 22 वीं क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने खूब दमखम दिखाया।
आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रविंद्र कुमार ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर किया। प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने छात्र छात्राओं से खेल के द्वारा अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आवाहन किया। सीनियर बालक 800 मीटर दौड़ में गौरव प्रथम, विवेक द्वतीय रहे।
सीनियर बालक कब्बडी में ध्यानचंद क्लब ने सुभाष चंद्र बोस क्लब को 16-10 व बालिका वर्ग में पटेल क्लब ने ध्यानचंद क्लब को 18-12के अंतर से हराया। सीनियर बालिका खो खो में ध्यानचंद क्लब ने सुभाष चंद्र बोस क्लब को पराजित किया। मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार व प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया। रेफरी मांगेराम व नरेश कुमार रहे। प्रतियोगिता में संजय कुमार, क्रीड़ा प्रभारी, मनोज कुमार, ब्रजपाल प्रधान, कृष्णपाल प्रधान, संदीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, सुशील कुमार, कंवरपाल सिंह, कैप्टन महाराम सिंह, किरणपाल नेता, नेहा चौधरी, मोमीन खान, बिट्टू चौधरी, पिंकी चौधरी, रामी नम्बरदार आदि उपस्थित रहे।